पीएम सुरक्षा उल्लंघन मामले में जांच के लिए फिरोजपुर पहुंची सुप्रीम कोर्ट की टीम
फिरोजपुर, 06 फरवरी - (जसविंदर सिंह संधू) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम आज फिरोजपुर पहुंची। टीम का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा कर रही हैं। उनके अलावा जांच दल में डीजीपी चंडीगढ़, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आईजी, एडीजीपी सुरक्षा पंजाब, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आदि शामिल हैं।