फिरोजपुर का जवान चीन सीमा पर शहीद
फिरोजपुर 11 जुलाई - (तपिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह) - पंजाब का एक सेना का जवान चीन सीमा पर शहीद हो गया। फिरोजपुर जिले के जीरा कस्बे के लहुके कलां गांव के रहने वाले गुरबख्श सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के परिवार में शहीद की मां, पत्नी, पुत्र और बड़ा भाई भी हैं।