महिला यूरो कप-2022: जर्मनी को हरा इंग्लैंड बना चैम्पियन

गत दिवस इंग्लैंड में सम्पन्न हुए 2022 के यूएफा महिला यूरो का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और जर्मनी की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-1 के अंतर से विजयी रही। इला टोनी और क्ले कैली ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इला टोनी ने 62वें मिनट में गोलकर इंग्लैंड को मैच में 1-0 से आगे कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन 79वें मिनट में जर्मनी की लिना मैगुल ने गोल दाग कर वेम्बले स्टेडियम को खामोश कर दिया। अंत तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं। मैच अतिरिक्त समय में चला गया। इस मध्य 110वें मिनट में क्ले कैली ने कमाल कर दिया। उन्होंने जर्मनी की डिफेंडर की गलती का फायदा उठाते हुए बाल को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने मैच में 2-1 की बढ़त ले ली और अंत में जीत इंग्लैंड की हुई। इससे पहले इंग्लैंड की महिलाओं ने यूरो कप में नार्वे के खिलाफ  रिकॉर्ड 8-0 की जीत दर्ज की। महिला और पुरुष यूरो कप के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भी यूरो कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है। 2017 में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 6-0 से हराया था। वहीं, 2009 में जर्मनी ने इंग्लैंड को 6-2 से हराया था। इतना ही नहीं पहले हाफ  में छह गोल करने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है।इंग्लैंड ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रिया के खिलाफ 1-0 की जीत से की थी। दूसरे मैच में बेथ मीड (34, 38, 81 मिनट की हैट्रिक और एलेन व्हाइट (29 व 41 मिनट) के दो गोल की मदद से नार्वे को 8-0 के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड ने स्पेन को अतिरिक्त समय में 2-1 से हरा कर सैमीफाइनल में प्रवेश किया था।

#जर्मनी