लखनऊ के इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कूटी सवार को बदमाशों ने मारी गोली
लखनऊ, 22 नवंबर - उत्तर प्रदेश के लखनऊ के इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कूटी सवार एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी। इस मौके डीसीपी (नॉर्थ) लखनऊ कासिम आबदी ने बताया, "अज्ञात लोगों ने शाहिद अली नाम के व्यक्ति को गोली मारी है। इनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।"
#लखनऊ
# इंदिरा नगर
# पिकनिक स्पॉट रोड
#स्कूटी सवार
# व्यक्ति
# बदमाशों
#गोली