बीएसएफ द्वारा भारत-पाक सीमा से हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद
अजनाला, 15 फरवरी - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - भारत-पाकिस्तान सीमा पर चोंकी बुर्ज के पास बीएसएफ की 183 बटालियन को 1 हैंड ग्रेनेड और 15 कारतूस जर्जर हालत में बरामद हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय जब बीएसएफ जब जवान सफाई कर रहे थे तो अचानक उन्हें 1 हैंड ग्रेनेड और 15 कारतूस मिले। वहीं बीएसएफ भिंडी सैदा थाने की पुलिस को ग्रेनेड और कारतूस सौंपे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।