मध्य प्रदेश: रीवा के मुकुंदपुर चिड़ियाघर में सफेद बाघिन विंध्या की मौत
भोपाल, 9 मई - रीवा के मुकुंदपुर चिड़ियाघर में सफेद बाघिन विंध्या की मौत हो गई। जिला वन पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया, "विंध्या जो पहली सफेद बाघिन थी उसे हम वन विहार भोपाल से लाए थे। इसकी उम्र 15 साल 8 महीने थी।एक साल से उसे अर्थराइटिस की समस्या थी और आज उसकी मृत्यु हो गई।"