उधमपुर  कुंज नाले में बहने बाले  एक शव बरामद


उधमपुर , 28 जून - उधमपुर राहुल संब्याल, SI रामनगर पुलिस स्टेशन, उधमपुर, जम्मू-कश्मीर ने कहाकि हमें कल शाम लगभग 6 बजे 2 लोगों के कुंज नाले में बहने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बचाव अभियान के दौरान SDRF की टीम ने एक शव बरामद किया है, जिसकी पहचान दीवान चंद के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।