रिश्वत लेते क्लर्क विजिलेंस द्वारा काबू
जालंधर, 28 जुलाई - भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने जालंधर के नकोदर हल्के में दबिश दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्री क्लर्क प्रशांत जोशी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस को शिकायत मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार सर्टिफिकेट बनाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे है।