34 साल बाद कश्मीरी हिंदू नरसंहार मामलों को फिर से खोलने का फैसला - आरपी सिंह
नई दिल्ली, 8 अगस्त - बीजेपी नेता आर.पी.सिंह ने कहा है कि भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 1989-90 के कश्मीरी हिंदू नरसंहार के मामलों को 34 साल बाद फिर से खोलने का फैसला किया है। इस श्रृंखला में पहला मामला जस्टिस नीलकंठ गंजू का है जिनकी 1989 में यासीन मलिक की जेकेएलएफ आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। जस्टिस गंजू ने जेकेएलएफ आतंकी मकबूल बट को सजा सुनाई थी। मैं सभी कश्मीरियों, पंडितों और मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और जानकारी साझा करें, गवाह के रूप में खड़े हों और न्याय के इस अवसर को हाथ से न जाने दें।