हिमाचल प्रदेश में जनहानि और नुकसान और राहत कार्यों को लेकर बैठक आयोजित 

शिमला, 20 अगस्त - हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि और नुकसान और राहत कार्यों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ बैठक की। पीएम मोदी की ओर से मैंने सीएम सुक्खू को आश्वस्त किया है कि इस आपदा से निपटने और विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लगातार मिलता रहा है और जरूरत के मुताबिक हमेशा मदद मिलती रहेगी।