मणिपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट से ई.जी.आई. को राहत

नई दिल्ली, 6 सितंबर- मणिपुर में फैक्ट फाइंडिंग टीम ऑफ एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) के खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने सोमवार तक सदस्यों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एफ.आई.आर. रजिस्ट्रेशन के खिलाफ एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिका पर मणिपुर सरकार से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।