यमुनानगर के शादीपुर के खेतों में उतरा हेलीकॉप्टर


यमुनानगर , 18 सितंबर - यमुनानगर के शादीपुर के खेतों में आज उस समय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जब लोगों को पता लगा के खेतों में एक हेलीकॉप्टर उतरा है । दरअसल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से उसे शादीपुर के खेतों में अचानक उतारा गया । लगभग एक घंटा यह हेलीकॉप्टर यहां पर खड़ा रहा और तकनीकी खराबी दूर होने के बाद यह हेलीकॉप्टर यहां से रवाना किया गया। लेकिन इस दौरान गांव के लोगों की खेतों में भारी भीड़ छूट गई और लोग अपने मोबाइल फोन पर इसकी वीडियो भी बनाने लगे ।