आज के भारत की सोच अलग है - राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 28 जुलाई - राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने 2016 के उरी हमले और 2019 के बालाकोट हमले जैसे कदम उठाए होते, तो हालात अलग होते। मैं उस समय की सरकार या प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहता। आज का भारत अलग तरह से सोचता और काम करता है। अगर कोई बातचीत की भाषा नहीं समझता, तो निर्णायक कार्रवाई करनी होगी।

उन्होंने कहा कि आज भारत जवाब देता है। आज भारत आतंकवाद की जड़ तक जाता है और उसे खत्म करने की क्षमता रखता है। देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे। हमें याद रखना होगा कि हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है और यह संदेश सभी तक पहुँचा है कि भारत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दृढ़ है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति से कोई समझौता नहीं करेगी। एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में, आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त बयान को कमज़ोर किया जा रहा था, हमने साफ़ कर दिया था कि जब तक इस पर कोई ठोस तर्क नहीं दिया जाता, हम संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

जब 2009 में मुंबई हमला हुआ, तो सरकार ने वो नहीं किया जो उसे करना चाहिए था। जब मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी, तो हालात बदल गए। हमने उरी में सर्जिकल स्ट्राइक की। हमने उनसे कहा कि ज़रूरत पड़ी तो हम उनके घर में घुसकर उन्हें मारेंगे।

#आज के भारत की सोच अलग है - राजनाथ सिंह