हमारे राज में 'न पर्ची-न खर्ची' चलती है - अनिल विज

अंबाला, 28 जुलाई - कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ सारी परीक्षा आयोजित करवाती है। हरियाणा में कल ही CET की परीक्षा हुई जिसमें लगभग 13 लाख परिक्षार्थी शामिल हुए। उनकी सारी सुविधा का ध्यान रखा गया। उनको घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। ऐसा कांग्रेस के राज में कभी नहीं हुआ। हमारे राज में 'न पर्ची-न खर्ची' चलती है। कांग्रेस के राज में तो दुकानें खुलती थीं, नौकरियां बिकती थीं, तब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कहां थे?

#हमारे राज में 'न पर्ची-न खर्ची' चलती है - अनिल विज