रेलवे द्वारा जल्द ही लगाए जाएंगे स्टेशनों पर ए.टी.एम.

पठानकोट, 24 फरवरी (अ.स) : रेलवे विभाग यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न आए इसको लेकर कई तरह की योजनाओं को लागू कर रहा है। जिसके तहत फिरोज़पुर रेलवे मंडल द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर एटीएम लगाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न आए। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा बैंकों के साथ संबंध स्थापित किया जा रहा है और रेलवे द्वारा एटीएम लगाने के लिए 6 बाई, 6 फीट जगह किराए पर दिए जाने की बात चल रही है। इसके साथ ही किस स्टेशन पर कितने एटीएम लगाए जाने हैं इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। जानकारी देते हुए सीएमआई रजिंदर ने कहा कि रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए एटीएम लगाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा फैसला लिया है और इस योजना को मंजूदी दिलाने के लिए दिल्ली हैड क्वार्टर भेजा था, जिसको हैड क्वार्टर द्वारा मंजूरी मिल गई है और कुछ ही दिनों तक संबंधित विभाग द्वारा एटीएम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।