देश में 'सुपर इमर्जेंसी' लागू :ममता बनर्जी

कोलकाता, 15 सितम्बर (वार्ता) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ‘सुपर इमरजेंसी’ के इस दौर में लोगों को अपने अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। सुश्री बनर्जी ने लोगों से अपील की उन्हें संविधान द्वारा मिले अधिकारों और स्वंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। सुश्री बनर्जी ने ट््वीट कर कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है, एक बार फिर हम उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प ले जिनके आधार पर हमारे देश की स्थापना हुई थी। उन्होंने मोदी सरकार का उल्लेख किए बिना कहा कि सुपर इमरजेंसी’ के इस युग में हमें उन सभी अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए जिनकी हमारा संविधान गारंटी देता है।