पटाखा फैक्ट्री कांड के पीड़ितों को बाजवा ने दिए 2-2 लाख के चेक
बटाला, 20 सितम्बर - (काहलों) - बटाला में आज जहां लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके भाई विधायक बलजिन्दर सिंह बैंस की तरफ से बटाला पटाखा फैक्ट्री के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए धरना लगाया गया है वहीं कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने 24 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख के चेक दिए हैं। इस मौके उन्होंने कहा कि चाहे सरकार जानी नुक्सान की भरपाई नहीं कर सकती, परंतु हम मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं और सरकार पूरी तरह से संजीदा है।
#पटाखा फैक्ट्री
#पीड़ितों
# बाजवा
#लाख
# चेक