सुल्तानपुर लोधी के समीप पुलिस पार्टी पर हमला, महिला पुलिसकर्मी घायल
सुल्तानपुर लोधी, 31 अक्तूबर - (नरेश, हैप्पी, थिंद, लाडी) - आज प्रातःकाल करीब 10 बजे समीप के गांव पमल्ल में एक पीओ (घोषित अपराधी) को पकड़ने गई। लोहियां तलवंडी चौधरियां पुलिस पर हमला कर दिया गया। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। जिसको कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पता चला है कि पुलिस ने पीओ को गिरफ्तार कर लिया है।
#सुल्तानपुर लोधी
#पुलिस पार्टी
#हमला
# महिला
#पुलिसकर्मी
#घायल