पाकिस्तान के डी.जी. इमीग्रेशन हुए गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में नतमस्तक

अमृतसर, 14 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इमीग्रेशन व पासपोर्ट डा. शरजाद खान बंराश ने आज सुबह गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब के दर्शन किए। इस मौके उनके साथ विभाग के अन्य उच्चाधिकारी भी शामिल हुए। गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने डा. शहजाद खान का स्वागत किया व उनको गुरुद्वारा साहिब के इतिहास के बारे में अवगत करवाया। डा. शहजाद खान ने श्री ननकाना साहिब में 107 एकड़ भूमि पर 600 करोड़ की लागत से निर्माण किए जाने वाली बाबा गुरु नानक इंटरनैशनल यूनिविर्सिटी के लिए शुरू किए कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी समूची सिख संगत व नजदीकी शहरों के मुस्लिम भाईचारे को इमरान खान की सरकार द्वारा दिया गया एक अनमोल तोहफा है।