पंजाब भाजपा प्रधान हेतु जालन्धर व पठानकोट के 4 नेताओं पर लगी निगाहें

जालन्धर, 13 जनवरी (शिव शर्मा) : पंजाब भाजपा के नये प्रधान की 17 जनवरी को घोषणा किये जाने की संभावना बताई जा रही है, जबकि वहीं पहली बार है कि पंजाब भाजपा की प्रधानगी के लिए दो जालन्धर व दो पठानकोट के नेताओं का दावा मज़बूत तो बताया जा रहा है, जबकि अमृतसर के नेता हेतु दिल्ली से कई केन्द्रीय नेता प्रधान बनाने हेतु इच्छुक बताये जा रहे हैं। यह पहली बार है कि पंजाब भाजपा में जिन चार नेताओं का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, उनमें दो जालन्धर व दो नेता ही पठानकोट के शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इस बार चाहे पैनल तैयार नहीं किया गया है, पर इस बार पांच नेताओं के प्रमुखता से प्रधानगी हेतु नाम चर्चा में हैं, जिनमें जालन्धर के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया व पंजाब भाजपा के वर्तमान महासचिव राकेश राठौर शामिल हैं। श्री मनोरंजन कालिया की गिनती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है, जबकि दूसरी ओर राकेश राठौर भी प्रधानगी हेतु मज़बूत दावेदार बताये जा रहे हैं। राकेश राठौर के केन्द्रीय नेताओं से निकटता होने के कारण उनका पंजाब की राजनीति पर काफी प्रभाव है। दावेदारों में जहां जालन्धर से श्री कालिया व श्री राकेश राठौर का नाम प्रमुख नेताओं में शामिल है तो वहीं पठानकोट के अश्विनी शर्मा व नरिन्द्र परमार के नाम भी प्रधानगी हेतु प्रमुख नेताओं में शामिल हैं। अश्विनी शर्मा तो पहले भी पंजाब भाजपा के प्रधान रह चुके हैं, जबकि पठानकोट के ही नरिन्द्र परमार का नाम पहली बार सामने आया है, जोकि लम्बे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े हुए हैं। युवा होने के कारण वह भी कई नेताओं की पसंद बने हुए हैं। इस बार पंजाब में जिन नेताओं की प्रधानगी हेतु चर्चा है, उनमें चार नेता तो दो ज़िलों के हैं, जोकि काफी दिलचस्प बताया जा रहा है, जबकि प्रधान हेतु चाहे तरुण चुघ का नाम भी काफी चर्चा में है। तरुण चुघ चाहे अमृतसर के हैं, पर उनके लिए कुछ केन्द्रीय नेता भी पहुंच कर रहे हैं कि तरुण चुघ पंजाब भाजपा के बेहतर प्रधान साबित हो सकते हैं। तरुण चुघ के समर्थक भी उनके प्रधान बनने के काफी इच्छुक हैं। 17 जनवरी को चुनाव इंचार्ज की अध्यक्षता में प्रधान के लिए होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।