सुबह 7 बजे से बुधवार आधी रात तक मुकम्मल बंद - डीसी जालंधर
जालंधर,21 मार्च - (चिराग शर्मा) - कोरोना वायरस को लेकर डीसी वरिन्दर कुमार शर्मा ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए और महामारी के प्रभाव से रुकने के लिए बाज़ार, दुकानों, व्यापारिक विभाग, निजी फैक्ट्री और निजी कार्यालयों को सुबह 7 बजे से 25 मार्च आधी रात तक बंद करने के आदेश दिए हैं। कुछ सेवाएं खुलीं रहेंगी।
#मुकम्मल
# बंद
# डीसी जालंधर