कृषि विधेयक के खिलाफ आज हरियाणा में किसान हाइवे करेंगे ब्लॉक

चंडीगढ़, 20 सितंबर - किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की हरियाणा इकाई ने कहा है कि वह राज्य के सभी प्रमुख राजमार्गों को रविवार को तीन घंटे दोपहर 12  से 3 बजे तक ब्लॉक कर देंगे। किसान संगठन ने ये फैसला केंद्र सरकार द्वारा विरोध के बावजूद कृषि क्षेत्र के बिलों को वापस लेने से इंकार करने के बाद लिया है। 

#कृषि विधेयक
# राज्यसभा
#हरियाणा
# किसान
# हाइवे
# ब्लॉक