गुरुत्वाकर्षण के नियम

अमरीका के ओहियो प्रान्त में क्लीवलैड शहर से तीस मील पूर्व की ओर एक छोटे से गाँव में एक टीला आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। उसे देखने के लिए प्रवासी लोग कौतुहलवश वहाँ आते हैं और अपनी गाड़ी टीले की तलहटी में बन्द कर देते हैं और जैसे ही अपना पैर ब्रेक पर से हटा लेते हैं, गाड़ी धीरे-धीरे पहाड़ी पर चढ़ने लगती है। प्रारम्भ में गाड़ी की गति धीमी रहती है, किन्तु चढ़ने के साथ-साथ उसमें तेजी आने लगती है। चोटी पर पहुँचते-पहुँचते लगभग 20 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार हो जाती है। इस तरह प्रवासी गुरुत्वाकर्षण के नियम का उल्लंघन करके एक निरीह, किन्तु आनन्दपूर्वक यात्रा करके लौट जाते है, जिसमें उनके लिए ऊर्जा की बचत का एक सुखद संयोग और भी जुड़ा रहता है। किर्टलैण्ड हिल अथवा ग्रेविटी हिल के नाम से प्रसिद्ध उस टीले में ऐसा कौन-सा आकर्षण है, जिसके कारण चौदह टन की एक गाड़ी बिना ऊर्जा का व्यय किए सरलतापूर्वक आरोहण कर सके अथवा प्राकृतिक नियमों का उल्लंघन कर सके? (सुमन सागर)