व्यायाम से होने वाली चोटों से बचने के तरीके

मांसपेशियों को गरमाई दें
कोई भी भारी व्यायाम शुरू करने से पहले आपको अपने व्यायाम में इस्तेमाल होने वाली मांसपेशियों को गरमाई देनी चाहिए जिससे भारी व्यायामों के लिए आपकी मांसपेशियां  पूरी तरह तैयार हो जाएं।
कौशल तथा निरीक्षण
 हमेशा यह याद रखें कि जो पद्धति आप अपना रहे हैं वह सही हो क्याेंकि ज्यादातर मांसपेशियों में खराबी कुशल पद्धति न होने के कारण होती है। सिर्फ कुशल प्रशिक्षक ही आपको बता सकता है कि किस तरह कौन सा व्यायाम आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
वस्त्रों का चयन
हमेशा ऐसे वस्त्रों का ही चयन करें जिनमें आप पूरी तरह आरामदायक महसूस करें तथा जिनमें आप पूरी तरह अपने शरीर को आसानी से मोड़ सकें। इसके साथ साथ जूते भी ऐसे ही पहनें जिनमें आराम महसूस करें।
विश्राम
 कभी भी तेज, तीव्र व्यायाम करने के बाद अन्य किसी प्रकार का व्यायाम शीघ्र ही नहीं करना चाहिए। एक व्यायाम करने के बाद दूसरा करने के लिए बीच में थोड़ा विश्राम देना चाहिए। इससे आपको वेदना नहीं होगी।
अधिक न करें
एक ही व्यायाम भी अधिक समय नहीं करना चाहिए,। अपने शरीर की क्षमता के अनुकूल ही व्यायाम करें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक ही साबित होगा। 


(स्वास्थ्य दर्पण)