अमृतसर : डीएवी स्कूल में गोली चलने की खबर निकली अफवाह
अमृतसर, 8 सितंबर - (राजेश कुमार शर्मा) - बीते दिन अमृतसर के डीएवी पब्लिक स्कूल में गोली चलने की धमकी वाला मैसेज अफवाह निकला। इस मामले पर बोलते हुए डॉ पल्वी सेठी ने कहा कि यह किसी के द्वारा किया गया प्रैंक था, जिसे पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है।वायरल मैसेज के बाद आज स्कूल हमेशा की तरह खुला और बच्चे क्लास में शामिल हुए। इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
#डीएवी स्कूल
#गोली
# अफवाह