रबड़ बैंड रेसर बनाएं

कार रेस में दिलचस्पी किसकी नहीं है। बच्चों को तो यह बहुत ही पसंद आती है। इसलिए क्यों न आज घरेलू चीज़ों व टूल्स से रबर बैंड रेसर बनाना सिखाया जाये। इससे बनाना बहुत आसान है, लेकिन इसमें चूंकि इलेक्ट्रिक ड्रिल व हॉट ग्लू गन के प्रयोग की ज़रुरत पड़ेगी इसलिए थोड़ी सी किसी बड़े व्यक्ति की मदद भी लेनी होगी। बाकी सब स्टेप्स बच्चे स्वयं कर सकते हैं और देख लें कि उनके रेसर कितनी तेज़ चल सकते हैं।
इसे बनाने के पहले चरण में आवश्यक मटेरियल एकत्र कर लें। दो पेपर स्ट्रॉ, एक स्केवेर्स, दो लोलीपोप स्टिक्स, दो बड़ी गोल प्लास्टिक लिड, दो छोटी गोल प्लास्टिक लिड, रबर बैंड्स, इलेक्ट्रिक ड्रिल, कैंची, मार्कर और रूलर।
* दूसरे चरण में अपनी लोलीपोप स्टिकस काट लें कि दोनों लम्बाई में 2.5 इंच हों। लकड़ी के स्केवेर की टिप को काट दें कि वह 0.75 इंच लम्बी रहे। शेष स्केर्वे को दो 4 इंच लम्बी स्टिक्स में काट लें। मार्कर का प्रयोग करते हुए 4 इंच लम्बी लकड़ी की स्टिक्स में बीच का हिस्सा मार्क कर लें।
* तीसरे चरण में रूलर व मार्कर की मदद से स्ट्रॉ के दोनों सिरों पर एक इंच व 2 इंच मार्क कर लें। हर स्ट्रॉ पर चार मार्क होने चाहियें। यही काम दूसरे स्ट्रॉ के साथ करें।
* चौथे चरण में छोटी ड्रिल बिट का प्रयोग करते हुए स्ट्रॉ पर मार्क किये गये जगहों पर छेद बना लें। छेद इतने बड़े होने चाहिये कि उनमें स्केवेर्स व लोलीपोप स्टिकस फिट बैठ जायें। स्केर्वे के बीच में ड्रिल एक बहुत छोटा छेद कर लें।
* पांचवें चरण में लोलीपोप स्टिक्स को स्ट्रॉ के अंदरूनी छेदों में इस तरह से फिट कर दें कि सीढ़ी जैसा आकार आ जाये। स्टिकस अपनी जगह जमी रहें, इसके लिए हॉट ग्लू गन का प्रयोग करें।
* छठे चरण में पहिये तैयार करने के लिए प्रत्येक कंटेनर लिड का केंद्र मार्कर से मार्क कर लें। हर लिड में छेद ड्रिल कर दें। यह छेद इतने बड़े हों कि इनमें स्टिकस फिट बैठ जायें।
* सातवें चरण में स्केवेर्स को स्ट्रॉ के बाहरी छेदों में फिट कर दें। स्केवेर्स पहियों के एक्सेल के रूप में कार्य करेंगे, इसलिए वह थोड़े ढीले होने चाहियें ताकि उन पर लगे पहिये आसानी से घूम सकें।
* आठवें चरण में स्केर्वे जिसके बीच में छेद ड्रिल किया गया था वह पिछले एक्सेल के रूप में कार्य करेगा। बड़े पहिये पिछले एक्सेल में हॉट ग्लू से लगा दें। 0.75 इंच लम्बे स्केर्वे को को ड्रिल किये गये छेद में लगा दें। इसे भी हॉट ग्लू से सुरक्षित कर दें। नवें चरण में हॉट ग्लू से छोटे पहियों को आगे के एक्सेल पर लगा दें। यह सुनिश्चित करें कि सभी पहिये आसानी से घूम रहे हैं।
अब एक रबर बैंड लें और उसे अगले एक्सेल के निकट लोलीपोप स्टिक में लूप कर दें। रबर बैंड का दूसरा सिरा पिछले एक्सेल पर स्केर्वे टिप से जोड़ दें। अपनी कार को दौड़ाने के लिए ध्यानपूर्वक बड़े पहियों को घुमाएं कि रबर बैंड पिछले एक्सेल पर लिप्ट जाये। अब कार को छोड़ दें और अपनी कार को दौड़ता हुआ देखें।

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 

#रबड़ बैंड रेसर बनाएं