नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सड़क पर प्रदर्शन
भोपाल, 18 जुलाई, - नर्सिंग घोटाले को लेकर भोपाल में कांग्रेसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंचे। इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस घोटाले की जांच के आदेश दे दिये हैं लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर की मांग पर अड़े हैं।
#नर्सिंग घोटाले