उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद

देहरादून, 31 जुलाई - उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने हिदायत के तौर पर आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही आवागमन पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।