तेज रफ्तार BMW कार का हुआ Accident, Police ने किया मामला दर्ज़

नई दिल्ली, 5 दिसंबर - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम के सामने 5 दिसंबर की दोपहर एक तेज़ रफ्तार BMW स्पोर्ट्स कार डिवाइडर से टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी को चोट नहीं आई। डिवाइडर से टकराने से पहले, BMW कार एक दूसरी कार टाटा पंच कार से टकराई थी जिसकी वजह से दूसरी कार भी श्रतिग्रिस्त हुई। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। 
 

#दिल्ली
# BMW स्पोर्ट्स कार
# टाटा पंच कार