डोडा की बर्फीली वादियों के जम चुके झरने ने बढ़ाई खूबसूरती
भद्रवाह, डोडा, जम्मू-कश्मीर, 02 जनवरी: सफेद बर्फ की परत से ढका पहाड़ और उसके बीच खड़े देवदार के पेड़ों की यह खूबसूरत तस्वीर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह की है। जम्मू में हो रही बर्फबारी और शून्य से नीचे पहुंचे तापमान ने यहां की खूबसूरती में और भी इजाफा कर दिया है। सफेद झरना, जो पूरी तरह जम चुका है, बेहद आकर्षक लग रहा है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।
#डोडा