सांप के काटे व्यक्ति को तुरंत दी जाए प्राथमिक सहायता

अक्सर बरसात के दिनों में बिलों में पानी भर जाने के कारण जीव-जन्तु बाहर आ जाते हैं, जिनमें से सांप भी एक है। आम तौर पर सांप का नाम सुनते ही व्यक्ति कांपने लग जाता है, चाहे सांप ज़हरीला न भी हो, क्योंकि सांप की दहशत ही इनती बनी हुई है। यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो उसे प्राथमिक सहायता देना अत्यावश्यक होता है। जितनी जल्दी हो सके सांप के काटे व्यक्ति को डाक्टर के पास लेकर जाने का प्रयास करें। यदि हो सके तो सांप की पहचान करें कि सांप ज़हरीला है या नहीं। 
सांप के काटे व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देते वक्त व्यर्थ समय न गवाएं, क्योंकि यदि पीड़ित व्यक्ति के शरीर में ज़हर फैल जाता है तो इलाज सम्भव नहीं होगा। यदि सांप ने व्यक्ति के बाजू या टांग पर काटा हो तो सबसे पहले व्यक्ति के रक्त का दौरा रोकने के लिए जिस स्थान पर सांप ने काटा हो, उस स्थान से थोड़ा आगे हृदय की ओर कस कर पट्टी बांध दें। पट्टी बांधने के लिए दस्तार, टाई, रुमाल या किसी अन्य चीज़ जो लचकदार न हो, उससे बांधा जा सकता है। बांधी हुई पट्टी को 20-25 मिनट बाद एक-आधा मिनट के लिए ढीली करें। फिर डाक्टर के पास इसी तरह पहुंचने तक इसे उसी तरह बांध दें। इस प्रकार करते रहें। पट्टी कस कर बांधने के बाद जिस स्थान पर सांप ने काटा हो, उस स्थान को लाल दवाई (पोटाशियम प्रमेगनेट) के घोल से धोएं ताकि काटे हुए स्थान पर ज़हर के प्रभाव को कम किया जा सके। जहां सांप ने काटा हो, उस स्थान पर किसी तेज़धार चीज़ या उस्तरे को कीटाणु रहित करके लगभग एक-डेढ़ इंच चीरा दे देना चाहिए। चीरा देने पर ज़ख्म को लाल दवाई (पोटाशियम प्रमेगनेट) के घोल से धोना चाहिए। इससे ज़हर का प्रभाव कम हो जाएगा।
ध्यान रखने योग्य बातें 
* पीड़ित व्यक्ति के सामने नकारात्मक बातें न करें, अपितु रोगी को हौसला दें।
* पीड़ित को मानसिक रूप से अचेत न होने दें।
* पीड़ित को हमेशा गर्म रखें।
* पीड़ित को किसी तरह का कोई कष्ट न दें।
* पीड़ित को पीने के लिए गर्म चाय या गर्म दूध दें।
* पीड़ित को शराब न पीने दें।
* पीड़ित की घबराहट दूर करने का प्रयास करें, क्योंकि घबराहट पीड़ित की हालत को बिगाड़ सकती है।
* यदि बेहद ज़हरीले सांप की पहचान हो गई हो और मान लें कि सांप ने अंगुली पर काटा है तो उस अंगुली को काटने में ही भलाई होगी, परन्तु यह कार्य योग्य सर्जन ही कर सकता है।
* जितनी जल्दी हो सके पीड़ित व्यक्ति को डाक्टर के पास लेकर जाएं।
आमतौर पर देखने में आता है कि कुछ लोग सांप के काटने पर पीड़ित को अस्पताल या डाक्टर के पास ले जाने की बजाय, किसी झाड़-फूंक करने वाले के पास ले जाते हैं, जो बिल्कुल गलत है। कई झाड़-फूंक करने वाले पीड़ित की देसी घी से मालिश कर देते हैं, जो पीड़ित व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकती है। अत: हमेशा पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल या डाक्टर के पास ले जाना चाहिए, ताकि पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके। 
 

-मो. 85280-07000 

#सांप के काटे व्यक्ति को तुरंत दी जाए प्राथमिक सहायता