तेलंगाना में कलवाकुंतला कविता ने एमएलसी पद से दिया इस्तीफा

 

तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुकेंदर रेड्डी ने तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष कलवाकुंतला कविता का निजामाबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

#तेलंगाना