एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी की शी जिनपिंग से हुई मुलाकात  

चिंगदाओ,10 जून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के चिंगदाओ पहुंचे हैं। पीएम मोदी शनिवार को अपने इस दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे। पीएम आज इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे और सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वहीं सम्‍मेलन के स्‍वागत समारोह में पीएम मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। इस सम्मेलन में ईरान के साथ परमाणु समझौते के भविष्य, रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के असर और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालात समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।