चार बजे होगा कठुआ मामले में सजा का ऐलान
पठानकोट,10 जून - (संधू, शर्मा, आर सिंह, चौहान) - जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पठानकोट की अदालत की ओर से आज चार बजे फैसला सुनाया जायेगा। इस संबंधी जानकारी सरकारी वकील जेके चोपड़ा की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते फैसला आने में समय लग रहा है। बता दें कि इस मामले में अदालत ने सात में से छह को दोषी करार दिया है, जबकि एक को बरी कर दिया है।