पंजाब भर के टैंट डीलरों द्वारा 15 और 16 को बंद का ऐलान

लुधियाना, 12 सितम्बर - (पुनीत बावा) - पंजाब टैंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की एक अहम मीटिंग लुधियाना में हुई। इस दौरान राज्य प्रधान एसएस मकड़ के दिशा -निर्देशों के अनुसार जनरल सचिव शिव शंकर राय और जिला प्रधान राज अग्रवाल ने ऐलान किया कि 15 और 16 सितम्बर को पंजाब भर में बंद रखा जायेगा, जिसके तहत 15 को रोष रैली निकालने और 16 सितम्बर को विधायकों को मांग पत्र देने का फैसला किया गया। 
 

#पंजाब भर
# टैंट डीलरों
#बंद
# ऐलान