अफगानिस्तान के 20 हजार शरणार्थियों को राशन देगा सरबत का भला ट्रस्ट
अजनाला, 06 मई - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात दीन-दुखियों की सेवा में जुटे दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला ट्रस्ट के संस्थापक डा.एसपी सिंह ओबराए द्वारा करोना महामारी के दौरान प्रभावित हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन बांटने की शुरु की गई मुहिम के तहत अब अफगानिस्तान से उजड़कर भारत आए 20 हजार के करीब शरणार्थियों को तीन महीनों के लिए सूखा राशन और मेडिकल के साथ संबंधित सामान देने का फैसला किया है।
#अफगानिस्तान
# शरणार्थियों
# राशन
#सरबत का भला ट्रस्ट