राजस्थान में सिख नौजवान की मारपीट मामले पर शिरोमणि कमेटी द्वारा कड़ी निंदा 

अमृतसर,13 मई - (जस) - शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर और मुख्य सचिव हरजिन्दर सिंह धामी ने राजस्थान में सिख नौजवान की मारपीट और केशों की बेअदबी की कड़ी निंदा की है। शिरोमणि कमेटी कार्यालय से जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि राजस्थान में घटित यह घटना अति दुखदायी है, जिससे सिख कौम के मन में भारी रोष और गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सिख हमेशा ही जरूरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं। मौजूदा समय में कोरोना महामारी के दौरान जब चारों तरफ हाहाकार मची हुई है, तो सिखों ने बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों की सहायता की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सिखों द्वारा नि:स्वार्थ सेवा को दुनिया में सराहा जा रहा है, परंतु दूसरी   तरफ सिखों के साथ ज्यादतियों के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान में सिख नौजवान की मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण बात है, जिसको सरकारों को गंभीरता से लेना चाहिए।