बसपा और अकाली दल का गठजोड़ ऐतिहासिक गठजोड़ - सतीश चंद्र मिश्रा

चंडीगढ़, 12 जून - (विक्रमजीत सिंह मान) - बसपा और अकाली दल का गठजोड़ ऐतिहासिक गठजोड़ साबित होगा ऐसा सतीश चंद्र मिश्रा का कहना है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने वजीफा घोटाला किया है और दलितों के हक मारे हैं। पंजाब और यूपी में किसानी कानून लागू नहीं होने दिए जाएंगे। 

#बसपा
#अकाली दल गठजोड़
# ऐतिहासिक गठजोड़
# सतीश चंद्र मिश्रा