दिल्ली में कल से सभी दुकानें, रेस्त्रां, होटल खुलेंगे, 50 फीसदी क्षमता से चलेंगी बसें

नई दिल्ली,13 जून - देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के नये मामलों में लगातार कमी होने होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्‍ली में सोमवार से रेस्टोरेंट 50 फीसदी बैठने की क्षमता पर काम करेंगे। इसके अलावा निजी दफ़्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। वहीं बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं। इसके साथ सीएम अरविंद केजरीवाल साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं। वहीं, धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी।