पंजाब भर में 21 को मनाया जायेगा गतका दिवस
श्री मुक्तसर साहिब, 20 जून - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब भर में 21 जून को गतका दिवस मनाया जा रहा है। 'अजीत' उप -दफ़्तर श्री मुक्तसर साहिब में जानकारी देते हुए जिला प्रधान इकबाल सिंह बरीवाला और अन्य नेताओं ने बताया कि योग दिवस के मुकाबले पार्टी प्रधान सिमरनजीत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में गतका दिवस मनाया जायेगा।
#पंजाब भर
# 21
# मनाया
#गतका दिवस