गैंगस्टर राणा कन्दोवाली की हुई मौत
अजनाला, 4अगस्त (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - बीती रात अमृतसर के एक अस्पताल में गोलियों का शिकार हुए तहसील अजनाला के गांव कंडोवाली के साथ सम्बन्धित गैंगस्टर राणा कंडोवाली की मौत हो गई है वहीं अमृतसर पुलिस की तरफ से राणा कंडोवाली के पिता सत्यावरणजीत सिंह के बयानों पर कई व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
#गैंगस्टर राणा कन्दोवाली
# मौत