ज्ञानवापी केस में मई को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी, 24 मई - वाराणसी के जिला जज ने ज्ञानवापी मस्जिद पर एडवोकेट कमिश्नर की ओर से पेश की गई सर्वे रिपोर्ट पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों से आपत्ति मांगी है। अब मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “मुकदमे की अस्वीकृति के संबंध में 7 11 CPC के तहत मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई 26 मई को होगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।”