‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ गले लगा शख्स
होशियारपुर, 17 जनवरी - GS ढिल्लों, IG, लॉ एंड ऑर्डर विंग, पंजाब ने कहा, “वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है। हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी। जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता।”