बीएसएफ ने बॉर्डर से 5 किलो हेरोइन की बरामद

अटारी, 22 अप्रैल (गुरदीप सिंह अटारी)- भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित सीमावर्ती गांव डौके से बीएसएफ ने पांच किलो हेरोइन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है। बीएसएफ ने खेप को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई हेरोइन को बीएसएफ ने  गश्त के दौरान बरामद किया है।