बारामूला के उरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर - कमांडर ब्रिगेडियर पी.एम.एस. ढिल्लों
बारामूला, (जम्मू-कश्मीर), 16 सितंबर- पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पी.एम.एस. ढिल्लों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विशेष सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में आज घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 3 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की और इस ऑपरेशन में लगे जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया और उनके शव बरामद कर लिए गए, तीसरा आतंकी भी मारा गया लेकिन एल.ओ.सी. और पास के इलाके में पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी के कारण शव की बरामदगी में बाधा आई। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
#बारामूला के उरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
# 3 आतंकी ढेर - कमांडर ब्रिगेडियर पी.एम.एस. ढिल्लों