बाबा सोढल जी के मेले के उपलक्ष्य में इस दिन जालंधर में सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी 

जालंधर, 21 सितंबर- 28 सितंबर को जालंधर शहर में श्री सिद्ध बाबा सोढल का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा सोढल जी के मेले को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर शहर में 28 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन जालंधर के सभी सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है।