श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट हिन्दू-सिख चेहरे के कारण दुविधा में

नूरपुरबेदी, 7 अप्रैल (अ.स.): श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र की सीट के लिए कांग्रेस पार्टी हिन्दू-सिख चेहरे को लेकर दुविधा में बताई जाती है। कांग्रेसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान इस सीट से किसी सिख चेहरे को उतारने के लिए विचार कर रही है। कांग्रेस द्वारा चाहे इस सीट से मुनीष तिवारी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा भी रही है परंतु ताज़ा जानकारी के अनुसार कांग्रेस पंजाब यूथ कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली सहित कुछ अन्य सिख चेहरों पर विचार कर रही है। लाली को केन्द्रीय नेता बीबी अम्बिका सोनी का आशीर्वाद प्राप्त बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीबी अम्बिका सोनी द्वारा लाली के नाम की सिफारिश की गई है। अमरप्रीत सिंह लाली होशियारपुर ज़िले से संबंधित हैं जोकि अम्बिका सोनी का पुश्तैनी ज़िला है जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुनीष तिवारी व अपने ओएसडी संदीप संधू के पक्ष में हैं। कुछ कांग्रेसी सूत्र बीबी नवजोत कौर सिद्धू की बात भी कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा इस क्षेत्र से दूसरी बार प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा को चुनाव मैदान में उतारा है। श्री आनंदपुर साहिब की सिख ऐतिहासिक महत्ता के कारण अकाली दल यहां से कांग्रेस के किसी हिन्दू चेहरे को अपने चुनाव प्रचार में मुद्दा बना सकता है जिस कारण कांग्रेसी सूत्र बताते हैं कि यहां कांग्रेस सिख चेहरे को उतारने के लिए भी विचार कर रही है। कांग्रेस अब 11 अप्रैल के आसपास उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।