आज से ‘आप’ के वालंटियर राज्य के परिवारों को घर-घर जाकर मिलेंगे : सिसोदिया

संगरूर, 15 अप्रैल (सत्यम्): दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री के पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज श्री मनीष सिसोदिया ने आज संगरूर में पार्टी के सभी 13 उम्मीदवारों तथा राज्य के सभी हलका इंचार्जों से बैठक कर सभी चुनाव बूथों की स्थिति की जानकारी ली कि हर बूथ पर काम करने के लिए वालंटियर उपलब्ध हैं जहां कहीं किसी बूथ पर वालंटियरों की कमी है वहां वालंटियरों का प्रबंध करने के लिए कहा। सिसोदिया ने बैठक से पहले बातचीत करते कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में पार्टी के वालंटियर 16 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हर लोक सभा हलके में कम से कम दो लाख परिवारों तथा पूरे पंजाब में 26 लाख परिवारों को मिलेंगे तथा पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएंगे। एक सवाल के जबाव में सिसोदिया ने कहा कि ‘आप’ पार्टी के पास अन्य पार्टियों की तरह फंड नहीं है पंरतु पार्टी के वर्कर ही पार्टी की ताकत हैं, पंजाब के लोग पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोक कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को देख चुके हैं जो कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर सका। अकाली भाजपा गठबंधन को पंजाब निवासी पहले ही नकार चुके हैं। इसलिए पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत प्राप्त करेंगे। पार्टी फंड के दुरूपयोग के लगे आरोपों संबंधी पार्टी अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि हमारे पार्टी के रहे नेता जो अब पार्टी में नहीं हैं ऐसे मनघड़त आरोप लगाने से पहले चुप्प क्यों थे। बैठक में पंजाब के विभिन्न हलकों के इंचार्जों के अलावा कोर कमेटी के चेयरमैन प्रिंसी. बुद्ध राम, विधान सभा में डिप्टी नेता सर्बजीत कौर माणुके, प्रो. बलजिन्द्र कौर, कुलवंत सिंह पंडोरी, मीत हेयर, नील कुमार, अवतार सिंह ईलवाल सहित पूरे पंजाब में पार्टी के उम्मीदवार, विधायक उपस्थित थे।