सपा सांसद आजम खां ‘भू-माफिया’ घोषित ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने पर मुकद्दमा दर्ज

रामपुर/ लखनऊ (उप्र), 19 जुलाई (भाषा): समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खां को रामपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ‘भू-माफिया’ घोषित किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कहा कि वह किसी के खिलाफ विद्वेष की भावना से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विधान परिषद् में सपा द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद सरकार ने यह बात कही। उधर, रामपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जे.पी. गुप्ता ने बताया ‘सपा सांसद आजम खां के खिलाफ गुरुवार को ज़मीन पर जबरन कब्ज़े के आरोप में मुकद्दमा दर्ज होने के बाद उनका नाम एंटी-भू माफिया पोर्टल पर बनी सूची में शामिल कर दिया गया है।’ उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर ने खां का नाम भू-माफिया की श्रेणी में शामिल किया है। उनके खिलाफ जौहर विश्वविद्यालय के लिए ज़मीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ए.के. सिंह ने बताया ‘किसानों का दावा है कि खां ने मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए उनकी ज़मीन जोर जबर्दस्ती करके ले ली है।’