शिवा थापा ने प्रेसीडेंट कप में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली, 20 जुलाई (वार्ता) : 4 बार के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता शिवा थापा ने कजाखस्तान में नूर सुलतान में आयोजित प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि महिला मुक्केबाज परवीन के हिस्से में 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक आया। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। शिवा का स्वर्ण इस टूर्नामेंट में इसकी 2006 में शुरुआत के बाद से पहला स्वर्ण पदक है। थापा के विपक्षी मुक्केबाज कजाखस्तान के जाकिर सैफुलिन सैमीफाइनल में माथे पर लगी चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे और शिवा ने वॉकओवर मिलते ही स्वर्ण पदक जीत लिया। शिवा का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है।